Friday, 29 December 2017

शिशुपाल सिंह राजपुरोहित निम्बाडा (पुर्व उपाध्यक्ष बाल श्रम बोर्ड भारत,सरकार)

गुरु महाराज श्री ध्यानाराम जी के साथ समाज को राजनैतिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने एवं युवाओ की जागृति एवं समाज के चहुमुखी विकास को लेकर चर्चा की
गुरुवर के आशीर्वाद एवं सानिध्य में समाज मे एक नई क्रांति एवं एकता को प्रोत्साहन मिल रहा
गुरुवर के श्री चरणों मे कोटि कोटि प्रणाम...👏👏👏👏शिशुपाल सिंह राजपुरोहित निम्बाडा (पुर्व उपाध्यक्ष  बाल  श्रम बोर्ड भारत,सरकार)



Thursday, 28 December 2017

राजपुरोहित युवा शक्ति की सोच "हक के लिये हो जाओ तैयार साथीयो"

राजपुरोहित युवा शक्ति का संदेश ✍️✍️👉👉�"""""""🙏जय दाता री सा 🙏🙏
सभी राजपुरोहित व  राजपूत  को सूचित किया जाता है

 जैसा कि सर्वविधित है कि पिछले कुछ दिनों से शंखवाली गांव सहित आसपास राजपुरोहितो के गावो में मीणाओ ने उपद्रव मचाया हुआ है
मीणा लोग शंखवाली मे राजपुरोहितो के निजी मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे हैं  क्योकि उन्हे पता है कि राजपुरोहित व राजपूत में एकता नहीं है इसलिए मीणाओ के होशले बुलंद हैं और लगातार राजपुरोहितो को परेशान कर रहे हैं
उक्त परेशानी को देखते हुए समय आ गया है हमे एकता दिखाने की.


इसलिए सभी से 🙏🙏अनुरोध है कि 4मार्च2018 को सुबह 10 बजे विशाल रेली प्रदर्शन कर एकता का परिचय देवे


नोट_3 मार्च 2018  आत्मानंद जी मंदिर जालोर में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा  जिसमे रेली प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी अत सभी स्नेह मिलन समारोह में ही पधारे

विशेष अपील🙏💐_ भगवा सयंसेवक(सुरेश जी नोरवा) Or गो रक्षा कमांडो फोर्स ss टाइगर जी रमणीया) (आयोजन_राजपुरोहित युवा शक्ति राजस्थान) श्री द्रोण सेना,  राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना (सुखदेव सिंह जी गोगामेङी)
🙏सभी बंधु इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इस रेली को सफल बना सके"""

Note_ ये संदेश वट्सप ग्रुप से लिया गया है इसकी सत्ययता की  पुष्टि हमारा ब्लॉग नही करता है 

Monday, 18 September 2017

खेतेश्वर युवा संगठन निंबाड़ा के सक्रिय कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह राजपुरोहित का जन्मदिन आज

खेतेश्वर युवा संगठन निंबाड़ा के कार्यकर्ता व मार्गदर्शक जितेंद्र सिंह राजपुरोहित  के जन्मदिन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
18 सितंबर जितेंद्र के जन्मदिन को धूमधाम मनाया जा रहा है कार्यकर्ता महेंद्र सिंह के अनुसार जितेंद्र हर  क्षेत्र में अग्रणी रहता है और और सामाजिक कार्यक्रम में जितेंद्र बढ़-चढ़कर भाग लेता है

संगठन के अध्यक्ष मनीष राजपुरोहित ने भी जितेंद्र को जन्मदिन की बधाई दी
 जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल साइट पर भी जन्मदिन के बधाई संदेश बहुत प्राप्त हुए और सभी को आभार  देता हूं

Friday, 25 August 2017

36 कौम के विकास हेतु युवा सक्रिय रहे शिशुपाल सिंह निंबाड़ा

शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा  (पूर्व बालश्रम बोर्ड भारत सरकार )ने युवाओ को 36कौम के विकास हेतु सक्रिय रहने की सलाह दी और कहा कि सभी समाज को साथ लेकर चलने से ही संपूर्ण राजस्थान का विकास हो सकेगा
इस पर भरत सिंह राजपुरोहित ने कहा की किसी  एक जाति या समाज विशेष बात नहीं करने वाले शिशुपाल सिंह जी पर गर्व है और खुशी जाहिर की
सरवन सिंह राजपुरोहित ने सोशल साइट पर कहा की शिशुपाल जी से वार्ता के दौरान आन्नद अनुभूति हुई और वर्तमान शासन में ऐसे नेताओं की सख्त  आवश्यकता है और सभी लोगों से शिशुपाल सिंह को सपोर्ट करने  के लिए आग्रह किया

Thursday, 17 August 2017

धर्मेंद्र राजपुरोहित निंबाड़ा को जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता

धर्मेंद्र राज पुरोहित निंबाड़ा के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है

धर्मेंद्र ने बताया कि सोशल साइट्स Facebook WhatsApp के माध्यम से सभी समाज के गणमान्य लोगो ने बधाई दी है

धर्मेंद्र के बड़े भाई भरतसिंह,  अदित्य सिंह ने धर्मेंद्र को समाज सेवी युवा नेता  बताते हुए खुशी जाहिर की
ईश्वर सिंह निंबाड़ा ने धर्मेंद्र को समाज का सितारा बताया
शिशुपाल सिंह  (पूर्व राज्य मंत्री )बालश्रम बोर्ड भारत सरकार ने भी जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी

धर्मेंद्र सिंह समाज के माध्यम से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है और काग्रेस के लिए  उन्होंने कहा कि ""
"काम करेंगे तो विरोध भी होगा और विरोधी के सवालो का जवाब देने मे समय खराब करना  उचित नही समझता "मेरी सेवा कांग्रेस मे जीवनभर जारी रहेगी ""

Tuesday, 15 August 2017

पाली जिले के निंबाड़ा गांव मे डिजिटल इंडिया शिक्षा को बढ़ावा देते हुए भामाशाह सुभाष सिंह ने कि पहल

शुभाष सिंहs/o लक्ष्मण सिंह  राजपुरोहित निंबाड़ा  ने अपने गांव के स्कूल को स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के उपलक्ष में डिजिटल इंडिया शिक्षा  के तहत आंगनबाड़ी व कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लासेज के लिए  ऑडियो एवं विसुअल संसाधन एवं शिक्षकों की उपस्तिथि के लिए बॉयोमेट्रिक मशीन  के साथ पूरा सेटअप लगवाने की घोषणा की है जिसकी लगात मूल्य लगभग 1.5 से 2 लाख होगी ।
इस सराहनीय काम के लिए गाव के युवाओ ने आभार व्यक्त करते हुए सुभाष सिंह के परिवार को भी धन्यवाद का पात्र बताया 

Saturday, 5 August 2017

-राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के आरोप में भाजपा नेता को गिरफ़्तार



BREAKING-गुजरात:राहुल गाँधी की कार पर हमले के आरोप में भाजपा नेता गिरफ़्तार



अहमदाबाद-राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के आरोप में भाजपा नेता को गिरफ़्तार किया गया है,शुक्रवार को राज्य के बनासकांठा जिले में राहुल गांधी की कार पर हमला हुआ था
गिरफ़्तार भाजपा नेता जयेश दर्जी पालनपुर यूनिट में महासचिव है ये गिरफ़्तार राज्य भर में कांग्रेस नेताओ के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कि है.इस मामले में तीन लोगो के खिलाफ़ एफआईआर हुई है.
जिसमे से एक आरोपी भगवानभाई पटेल जोकि धनेरा एग्रीकल्चर प्रोडूस मार्किट कमिटी के चेयरमैंन है बता दे पुलिस ने कल रात में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया की पुलिस शिकायत पर मुकदमा लिखने से इनकार कर दिया था.
लेकिन राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विरोध पर्दर्शन के बाद पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है,वही इस हमले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया है.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस ने यह ‘‘कातिलाना हमला’’ करवाया और इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि वह इस हमले की निंदा करते हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अगुवाई वाली गुजरात की भाजपा सरकार पर राहुल गांधी को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाया जो एसपीजी सुरक्षा पाए एक विशिष्ट व्यक्ति हैं.
राहुल गांधी की कार पर हुए पथराव को लेकर गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपानी का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त डीजी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Friday, 4 August 2017


जयपुर 4 अगस्त। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने गुजरात के बनासकांठा जिले में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुँचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए हमले की कड़ी भत्र्सना करते हुए इसे भाजपा की घोर कायराना हरकत बताया है। डूडी ने कहा कि भाजपा हिंसा के बल पर लोकतंत्र का गला घोंटना चाहती है। भाजपा हिंसा के बल पर देश में ऐसा माहौल बना रही है कि जो भाजपा से सहमत नहीं हो उसे कुचल दो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर हमला भाजपा की गुण्डागर्दी की पराकाष्ठा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने आज सुबह राजस्थान के जालौर व बाड़मेर जिलों में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। राहुल गांधी के दौरे से केन्द्र की भाजपा सरकार बौखला गई और गुजरात पहुँचने पर भाजपा ने गुण्डा तत्वों से राहुल गांधी के काफिले पर हमला कराया, ताकि राहुल गांधी बाढ़पीड़ितों से नहीं मिल सके। डूडी ने कहा कि भाजपा की सोच हमेशा से नकारात्मक रही है और वह लोकतंत्र में हिंसा को पनपाकर अपना वर्चस्व बनाना चाहती है जिसे कांग्रेस पार्टी और देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।  

Thursday, 3 August 2017

यह रहेगा राहुल गांधी का कार्यक्रम, एसपीजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, जानिए आप भी…

सांचौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने आ रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। वे क्षेत्र के छह गांवों में वाहन व पैदल दौरा कर बाढ़ प्रभावितों से रूबरू होंगे। इस दौरान वे जनसमस्याएं भी सुनेंगे। इधर, एसपीजी ने बाड़मेर से सांचौर तक के रूट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।


कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का हैलीकॉप्टर सुबह करीब साढ़े दस बजे सांचौर में हवाई पट्टी पर लैंडिंग करेगा। यहां वे कांग्रेस पदाधिकारियों से औपचारिक चर्चा करने के बाद सांचौर के चालीस किलोमीटर के दायरे में स्थित डेडवा, डावल, आमली, हाड़ेचा व काछेला के लिए वाहन से रवाना होंगे। इस दौरान वे इन गांवों में पैदल दौरा कर बाढ़ प्रभावित से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

यह रहेगी व्यवस्था

राहुल गांधी करीब तीन घंटे तक इन गांवों में दौरा करेंगे। इसके बाद चालीस मिनट तक कांग्रेस कार्यालय सांचौर में रूकेंगे। जहां कांग्रेस पदाधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों एवं इनके लिए किए गए बचाव कार्यों का फीडबैक लेंगे। इसके बाद वे संभवत: गुजरात के लिए रवाना होंगे।


सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, पास जारी

इधर, राहुल गांधी के दौरे को लेकर गुरुवार तक एसपीजी के एक आईजी व दो एसपी कैडर के अधिकारी सांचौर पहुंच चुके हैं। इस दौरान एसपीजी यूनिट की ओर से बाड़मेर से सांचौर तक के उनके हवाई रूट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट व कांग्रेस नेता विवेक बंसल की ओर से उनके कार्यक्रम की तमाम व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। राहुल गांधी के पार्टोकॉल के तहत पहले चरण में सचिन पायलट, विधायक सुखराम बिश्नोई व जिलाध्यक्ष समरजीतसिंह को उनके साथ दौरे में शामिल किया गया है। वहीं उनसे मिलने के लिए 25 पास जारी किए गए हैं। राहुल गांधी के सांचौर आगमन को लेकर एसपीजी व एनएसजी की यूनिट की ओर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

Wednesday, 2 August 2017

2 अगस्त कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन पहुंचे पाली जिले के ढोला गांव

2 अगस्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  सचिन  पायलट,  नेता प्रतिपक्ष  रामेश्वर डूडी, कांग्रेस के पूर्व  सचिव  शिशुपाल सिंह निंबाड़ा(  पूर्व उपाध्यक्ष बाल श्रम बोर्ड भारत सरकार) ,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  हरीश चौधरी, पाली जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन आज बाढ़ पीड़ितों से मिलने पाली जिले के ढोला गांव गये , इस दौरान वरिष्ठजनों से जिले में बाढ़ के हालात को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हम मौजूदा सरकार पर मदद के लिए दबाव बनाएंगे ।


कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 अगस्त पहुंचेंगे बाढ़ग्रस्त इलाकों में( राजस्थान)

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4अगस्त 2017 को सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई  के आग्रह पर 4  अगस्त 2017 को ठीक 10:00 बजे सांचौर विधानसभा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे करेंगे सुबह 11:00 बजे हवाई जहाज से सांचौर हवाई पट्टी पहुंचेंगे तथा सचिन पायलट ,सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ,प्रतीपक्ष नेता रामेश्वर डुडी, पुर्व उपाध्यक्ष केन्द्रीय बालश्रम बोर्ड   भारत सरकार शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा , सड़क मार्ग से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे


उक्त जानकारी पूर्व सचिव राजस्थान कांग्रेस और पूर्व उपाध्यक्ष  बाल श्रम बोर्ड भारत सरकार  शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने दी और कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा कर पीड़ीतो को अधिकाधिक सहायता देने हेतु प्रशासन व सरकार पर दबाव बनायेगे
 पाली जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का सही तरीके से जायजा कर पीड़ितों को अधिक से अधिक सहायता देने हेतु दबाव बनाएंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 अगस्त 2017 को पहुंचेंगे सांचौर (राजस्थान)

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4अगस्त 2017 को सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई  के आग्रह पर 3 अगस्त 2017 को ठीक 10:00 बजे सांचौर विधानसभा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे करेंगे सुबह 11:00 बजे हवाई जहाज से सांचौर हवाई पट्टी पहुंचेंगे तथा सचिन पायलट ,सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ,प्रतीपक्ष नेता रामेश्वर डुडी, पुर्व उपाध्यक्ष केन्द्रीय बालश्रम बोर्ड   भारत सरकार शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा , सड़क मार्ग से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे


उक्त जानकारी पूर्व सचिव राजस्थान कांग्रेस और पूर्व उपाध्यक्ष  बाल श्रम बोर्ड भारत सरकार  शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने दी और कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा कर पीड़ीतो को अधिकाधिक सहायता देने हेतु प्रशासन व सरकार पर दबाव बनायेगे

Tuesday, 1 August 2017

2 अगस्त को सचिन पायलट पाली जिले के ढोला गांव में

दिनांक 2 अगस्त 2017 को  सचिन पायलट
 पाली जिले के बाढ से पीड़ीत तखतगढ व ढोला गांव मे पीड़ीतो से मिलेंगे ।
पीड़ीतो की वास्तविक स्थिति से सचिन पायलट को अवगत कराने हेतू पुर्व तैयारी के लिए जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने ढोला पहुँच कर वर्तमान हालात देखे साथ मे रानीके पुर्व प्रधान पाबूसिह राणावत् ,पाली पुर्व प्रधान व कांग्रेस प्रदेश सचिव शोभा सोलंकी ,SBC के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमाराम देवासी नेतरा, पाली देहात ब्लाक अध्यक्ष महेश जोशी सहीत सभी ने ढोला गाँव मे विभिन्न जगहों पर घूम कर वहा की स्थिति के बारे मे जानकारी ली ताकी प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करवा कर पीड़ीतो को अधिकाधिक सहायता देने हेतु प्रशासन व सरकार पर दबाव बना सके


Monday, 31 July 2017

गौ माता की रक्षा का श्रेय रात दिन लगे सेवा में गो सेवकों को मानवताधर्मी सुने उनकी जुबानी

पूनम राजपुरोहित "मानवताधर्मी"
" श्रीपथमेडा गोधाम महातीर्थ के वरिष्ठम् गोभक्त-गोसेवक तथा सुप्रसिद्ध गोविषयक विचारक-चिंतक "

सचिन पायलट पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  सचिन पायलट , दिनांक 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2017 को जोधपुर संभाग के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र जालोर, सिरोही एवं पाली जिलो के दौरे पर रहेंगे।
 पायलट  इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे एवं बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे।

गौ रक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे पथमेड़ा गौशाला

गौरक्षा कमांडो फौर्स के राष्ट्रिय
प्रमूख सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ( एस  एस टाईगर ),राष्ट्रिय महामत्री महेन्दर सिंह और गूजरात की टीम के कार्यकर्ताओ ने गौमाता के लिए  १७ बोरी दलिये की वयवस्था की और गौमाता की
सेवा मे  लगे ।

जानकारी देते हुए   कमांडो फोर्स के उपाध्यक्ष जोधपुर शक्ति राजपुरोहित (निंबाड़ा) ने बताया कि जो गौ रक्षक को गुंडे कहते हैं वे  SS टाइगर के इस कार्य को भी देखें साथ ही सभी से आह्वान किया कि  गौ माता की सेवा के लिए सभी लोग आगे आए 

Sunday, 30 July 2017

#पथमेड़ा_गोशाला
लगातार ७-८ दिनो से जालोर जिले मे तेज़ बारिश और बाढ के कारण विश्व का सबसे बड़ी पथमेडा गौशाला पथमेड़ा में भयंकर तबाही हुई । क़रीबन १००० गो वंश की मोत हो गई ओर क़रीबन १४००० गो वंश बीमारी से जूँज रहे है वहीं प्रशासन मुँह लटकाए देख रहा है,जिसके कारण गोशाला प्रबंधन कमेटी ने भामाशाओ व गो प्रेमियों को मदद के लिए अवहान किया ! गम्भीर समस्या को देकर राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस महासचिव श्री पुखराज पाराशर जी ने अपने मित्र ओर बीकानेर के रहने वाले समाज बंधु श्री नरसीजी कुलरिया जी को इस घटना की पूरी जानकारी दी ओर मदद करने के लिए प्रेरित किया ! जानकारी के अनुसार उन्होंने गोशाला को 10 लाख ₹ की आर्थिक मदद करने की बात कहीं है जिसके लिए  नरसीजी कुलरीया  व पुखराज पाराशर  का सभी गौ सेवको ने  हार्दिक आभार व्यक्त किया

Saturday, 29 July 2017

सावधानी हटी दुर्घटना घटी इंदर सिंह राजपुरोहित निंबाड़ा

क्षेत्र  में हो रही पिछले काफी घंटों से जोरदार बारिश में सभी को सतर्क रहने का   कहते हुए इंदर सिंह राजपुरोहित निंबाड़ा ने कहा सावधानी हटी दुर्घटना घटी
आवश्यक सूचना
 बारिश का मौसम है पिछले काफी घंटो से क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है अतः सभी से अपील है आप अपना वाहन बहते पानी में नहीं डालें जान माल की क्षति हो सकती है आपका जीवन अनमोल है एवं आपके घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है

याद रहे
 सावधानी हटी
 दुर्घटना घटी
 इंदर सिंह राजपुरोहित निंबाड़ा
 वि.सभा क्षेत्र सुमेरपुर जिला पाली

Friday, 28 July 2017

सरकार को तुरंत तत्कालीन गोवंश को बचाने हेतु आगे आना चाहिए मानवताधर्मी

भंयकर अतिवृष्टि एवं बाढ से विश्व गोसंरक्षण का प्रेरणा स्त्रोत श्रीपथमेडा गोधाम महातीर्थ, गोसंवर्धन का आदर्श राष्टीय आदरा्श स्थल श्रीमनोरमा गोलोक तीर्थ नंदगाँव एवं संसार की सबसे बडी नंदीशाला गोलासन तीनों के ही ढाँचागत विकास व व्यवस्थाओं में पुन:निर्माण की हालात बन गई है।
सरकार को तुरन्त तत्कालिक गोवंश बचाने में घास-चारा-पौष्टिक आहार व दवाओं आदि तथा दीर्घकालिक पुन: शैड,बाडे,गोष्ठ आदि व्यवस्थाओं के निर्माण में आगे आना चाहिए  ( पूनम  राजपुरोहित मानवताधर्मी)

निंबाड़ा नवनिर्मित संगठन का एकमात्र उद्देश्य

पाली जिले के निंबाड़ा गांव में नवनिर्मित युवाओं का संगठन श्री खेतेश्वर युवा संगठन निंबाड़ा के अध्यक्ष( मनीष सिंह राजपुरोहित) ने आज बताया कि संगठन का उद्देश्य गांव में चली आ रही परंपरा को बनाए रखना है और उन्होंने बताया उसे संगठन बनाने व चलाने के लिए गांव के बुजुर्गों का अच्छा सहयोग मिल रहा है
 कार्यकारिणी की जानकारी देते हुए बताया कि
उपाध्यक्ष शक्ति राजपुरोहित
सचिव महिपाल राजपुरोहित
कोषाध्यक्ष मोहित राजपुरोहित को बनाया गया
और अध्यक्ष ने बताया कि समय समय पर गांव में सामाजिक कार्य करवाते रहेंगे