विश्व की सबसे बड़ी गो शाला पथमेड़ा बाढ़ की चपेट में , सैकड़ो गो माताएं हुई काल कव्लित - दुखद ।
प्राकृतिक आपदा पे किसी का जोर नहीं पर सरकार की लचर नीति और इस प्रकार की आपदा के बाद भी किसी प्रकार का कदम नहीं उठाना असवेदनहीनता की पराकाष्ठा ही है , विश्व की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा में हालात विकट है , गो माताएं मौत के मुह में जा रही है और चारे की भयंकर समस्या उत्प्पन हो चुकी है और इस स्थति में भी सरकार लापरवाह बनी बेठी है ,जैसे हिगोनिया गौ शाला के वक्त बनी बेठी रही वही जिला प्रशासन भी इस विकट स्थति को संभालने में पूर्णतया नाकाम रहा , सरकार को तुरंत आगे आकर गो- माता की रक्षा के कदम उठाने चाइए और पथमेड़ा में माकूल व्यवस्था करनी चाइए ।
वही सभी से मेरा करबद्ध निवेदन है की हम सब को इस नाकारा तंत्र के भरोसे नहीं रहकर गौ माता की सेवार्थ रक्षार्थ आगे आकर खुलेदिल से सहयोग करना चाइए ।
◆आग्रहकर्ता आपका◆
शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा
◆ ◆ ◆ ◆ ◆
नोट - आप अपना सहयोग सीधा पथमेड़ा गो शाला के ac में ही भेजे ।
श्री गोपाल गोर्वधन गौशाला -पथमेड़ा
Bank - S B I (सांचोर )
A/C - No


No comments:
Post a Comment